सबसे पहले एक बर्तन में कॉर्न फ्लौर, वेजिटेबल स्टॉक, निम्बू का रस, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन का पेस्ट, चिकन पीसेस को अछि तरह मिला कर ढककर फ्रीज़ में रक कर 4 घंटे के छोड़ दीजिये.मशरुम और शिमला मिर्च, हरा प्याज़ को पानी की सहायता से धोकर काट कर रक लीजिये. अब एक पेन तिल को तोडा पका कर निकला लीजिये, अब उसे पेन में सनफ्लॉवर तेल डाल कर गरम कीजिये, उसमे बिना पानी के चिकन पीसेस डाल कर पका कर निकल लीजिये , अब उसमे डाले मशरुम, शिमला मिर्च, हरा प्याज़, नमक डाल कर पकाये. अब चिकन पीसेस डाल कर 5, 6 मिनट तक पकाये, अब तिल डाल कर अछि तरह मिला कर गैस बंद कर लीजिये.गरमा गरम तिल का चिकन तैयार.